हाथियों का आतंक: वन विभाग की सतर्कता, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा जिले में हाथियों की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरबा और कटघोरा वनमंडल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 22 हाथियों का दल कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में और 46 हाथी कटघोरा के एतमानगर, जटगा व पसान रेंज में सक्रिय हैं। कुदमुरा में सक्रिय दल धरमजयगढ़ के हाटी वनपरिक्षेत्र से आया है, जो जंगल में दिन भर डेरा डालने के बाद रात को चचिया परिसर पहुंच गया।

हालांकि, वन विभाग की सक्रियता और ग्रामीणों की सावधानी के कारण अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

विभाग की टीमें हाथियों की निगरानी कर रही हैं और चचिया सहित आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चला रही हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं, हाथियों से दूरी बनाए रखें और उन्हें देखने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।