रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। आगामी 17 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा राज्य के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहेंगे।
प्रेसिडेंट्स और मिनिस्ट्रियल अवार्ड
छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बिलासपुर नगर निगम को 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में, और बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, रायपुर नगर निगम को राज्य स्तर पर स्वच्छता के श्रेष्ठ कार्यों के लिए मिनिस्ट्रियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
सुपर स्वच्छता लीग में तीन निकाय
इस वर्ष शुरू की गई सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) श्रेणी में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों ने स्थान बनाया है। यह श्रेणी उन शहरों के लिए है, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे और वर्तमान में अपनी जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 200 में शामिल हैं। अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से 3 लाख आबादी), पाटन नगर पंचायत और बिश्रामपुर नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी) को इस श्रेणी में चुना गया है।
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की बधाई
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी सात नगरीय निकायों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह नगरीय प्रशासन, स्थानीय निकायों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।” उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भविष्य में राज्य के और अधिक निकाय स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय सम्मान हासिल करेंगे।
प्रेरणा और भविष्य की दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर, कुम्हारी, बिल्हा, रायपुर, अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अन्य नगरीय निकायों के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधासंपन्न बनाने के लिए नवाचारों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677