मछुआरों के जाल में फंसा कोबरा, सर्प मित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कोरबा।बालको नगर थाना क्षेत्र के दैहानपारा तालाब में उस समय हड़कंप मच गया, जब मछुआरों के जाल में एक विषैला कोबरा सर्प फंस गया। मछुआरे जाल में किसी बड़ी मछली के फंसने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने जाल खींचा तो उसमें फन उठाए कोबरा को देखकर उनके होश उड़ गए।

घटना की जानकारी तुरंत एक स्थानीय युवक ने सर्प मित्र अविनाश यादव को दी। अविनाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक कोबरा को जाल से निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उनकी सूझबूझ और सतर्कता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने अविनाश यादव की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और सर्प संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता को प्रेरणादायक बताया।