इंदिरा स्टेडियम-सीएसईबी चौराहा मार्ग पर रोड डिवाइडर निर्माण, जलभराव और ट्रैफिक समस्या बरकरार

कोरबा। इंदिरा स्टेडियम से सीएसईबी चौराहे तक जाने वाला मार्ग लंबे समय से जलभराव और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से रोड डिवाइडर का निर्माण करा रहा है। इसका उद्देश्य ट्रैफिक को व्यवस्थित करना और अतिक्रमण रोकना है।

हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान सड़क के एक तरफ भारी वाहनों की कतार लग रही है, जबकि दूसरी तरफ जलभराव के बीच छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों को आवागमन करना पड़ रहा है।

नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग की समस्याओं का विश्लेषण कर रोड डिवाइडर का निर्णय लिया था, ताकि वाहनों को दिशानुसार चलाया जा सके।

लेकिन, बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी आवागमन को और मुश्किल बना रहा है। नागरिकों ने नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस से जलभराव और अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की है, ताकि इस मार्ग पर राहत मिल सके।