कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में एसईसीएल हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में पार्षदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रबंधन को जमकर लताड़ा और प्रतीकात्मक रूप से बेशर्म फूल का गुलदस्ता भेंट किया। प्रदर्शन के दौरान प्राइवेट मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधा, उचित इलाज, दवा खरीद में कमीशनखोरी बंद करने और कचरा गाड़ी में शव ढोने के मामले में कार्रवाई की मांग की गई।
नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने एसईसीएल की लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत शर्मनाक है कि एसईसीएल में कार्यरत एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शव को कचरा गाड़ी में ले जाना पड़ा। आसपास के स्थानीय लोगों को अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिलती, जिसके कारण आपात स्थिति में उन्हें निजी अस्पतालों या कोरबा जाना पड़ता है। कई बार इससे मरीजों की जान तक चली जाती है।” उन्होंने प्रबंधन से इस दिशा में तत्काल ध्यान देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने सीएमएचओ, एसईसीएल बांकीमोंगरा को एक पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मौजूद एसईसीएल के एक अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, मधुसूदन दास ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677