कोरबा। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज कोरबा पहुंचे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने एनटीपीसी के कावेरी गेस्ट हाउस में उनसे सौजन्य मुलाकात की। श्री कंवर ने कोरबा जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और मुद्दों से राज्यपाल को अवगत कराते हुए एक पत्र सौंपा।
पत्र में ननकीराम कंवर ने कोयला खदान प्रभावित ग्राम मलगांव और रलिया में एसईसीएल दीपका परियोजना द्वारा मुआवजा वितरण में हुए भ्रष्टाचार की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग उठाई। उन्होंने फ्लोरा मैक्स के नाम पर अरबों रुपये की कथित ठगी की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत रजगामार में जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत और पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के भुगतान में देरी को लेकर शीघ्र भुगतान के निर्देश देने की मांग की।
श्री कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि के मनमाने खर्च पर रोक लगाने और नियमों के अनुरूप व्यय सुनिश्चित करने की मांग भी रखी। उन्होंने कोरबा जिले में सरकार और उच्च अधिकारियों के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। साथ ही, भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677