हरदीबाजार मां दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने की श्री अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी का किया दर्शन

हरदीबाजार। मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के सदस्यों ने इस वर्ष अपनी धार्मिक परंपरा को नया आयाम देते हुए श्री अमरनाथ यात्रा की। रविवार, 6 जुलाई को समिति का प्रथम जत्था हरदीबाजार बस स्टैंड से जम्मू के लिए रवाना हुआ।

प्रत्येक वर्ष समिति के सदस्य सावन माह के प्रथम सप्ताह में बाबा बैजनाथ धाम, देवघर जाकर 120 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते थे।

इस बार समिति ने श्री अमरनाथ यात्रा का निर्णय लिया।समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष दुर्गेश डिक्सेना, सुनील जायसवाल, प्रताप कंवर और अंकुश जायसवाल ने बालटाल से 16 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा पूरी की।

खड़ी चढ़ाई को पार करते हुए उन्होंने पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यह यात्रा समिति के सदस्यों के अटूट विश्वास और भक्ति का प्रतीक रही।