खरीफ सीजन की बुआई जोरों पर, किसानों को सुगमता से मिल रहा खाद-बीज

कोरबा। कोरबा जिले में खरीफ सीजन की बुआई अपने चरम पर है। झमाझम बारिश के बीच खेतों में रौनक लौट आई है और किसानों में उत्साह का माहौल है।

राज्य सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर किसानों को समय पर पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।जिले की सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी, पोटाश, सुपर फास्फेट, नैनो यूरिया और उन्नत धान बीज (स्वर्णा, 1010, 1001, 1156) का भरपूर भंडारण किया गया है।

पारदर्शी और सुगम वितरण प्रक्रिया के तहत किसानों को बिना लंबी कतार या इंतजार के सामग्री मिल रही है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, सोनपुरी के प्रबंधक बरत साहू ने बताया कि अब तक 2,429.8 मीट्रिक टन खाद वितरित किया जा चुका है।

समिति में पंजीकृत 95 प्रतिशत किसानों ने खाद-बीज प्राप्त कर लिया है, और शेष को भी शीघ्र सामग्री दी जा रही है।

शासन द्वारा अतिरिक्त खाद-बीज की आपूर्ति से वितरण में कोई रुकावट नहीं है, जिससे प्रत्येक किसान को गुणवत्तायुक्त सामग्री मिल रही है।