कोरबा। नगर निगम ने बुधवारी सब्जी बाजार में गंदगी फैलाने वाले 19 विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निगम ने चेतावनी दी कि यदि व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में आयुक्त ने बुधवारी बाजार का निरीक्षण कर विक्रेताओं को स्वच्छता बनाए रखने और दुकानों में बड़े डस्टबिन रखने की हिदायत दी थी। उन्हें कचरा डस्टबिन में ही डालने को कहा गया था, ताकि बाजार में गंदगी न फैले। इसके बावजूद कुछ थोक और फुटकर सब्जी-फल विक्रेताओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी।
निगम ने उमेश गुप्ता (फल दुकान), रवि कृपलानी, बीरबल (टमाटर वाला), सर्वमंगला फ्रूट, संतोष कुमार, जेठालाल एण्ड सन्स, प्रिंस सब्जी दुकान, देवेंद्र कुमार लहरे, रमेश कुमार साहू, दीपक कुमार, शिव आलू दुकान, कर्मवीर, विक्की सोनी (फल दुकान), महेश केशरवानी, सुमन्त मिश्रा (भुट्टा ठेला), पूनम महेश केशरवानी, प्रदीप कुमार, मोनू निषाद और दया शुक्ला पर कार्रवाई की।
निगम ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता में बाधा डालने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677