श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद पर गोपाल अग्रवाल की जीत, 74 वोटों से हराया प्रतिद्वंद्वी को

कोरबा। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गोपाल अग्रवाल सीए ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदीश सोनी को 74 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल 280 वोट पड़े, जिनमें गोपाल अग्रवाल को 175 और जगदीश सोनी को 101 वोट मिले। चार वोट निरस्त घोषित किए गए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि वे सभी सदस्यों और निर्वाचित कार्यकारिणी के साथ मिलकर मंदिर की प्रतिष्ठा और हित में कार्य करेंगे। उन्होंने चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मंडल के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठे थे, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से चुनाव कराया गया।

माना जा रहा है कि विधिवत चुनाव के बाद अब विवाद की स्थिति नहीं होगी।