पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा स्थगित, शिवभक्तों में निराशा

कोरबा। छुरी नगर पंचायत के पूर्व वंदना पावर प्लांट परिसर में प्रस्तावित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह आयोजन 12 जुलाई 2025 से होने वाला था, जिसके लिए कोरबा जिले के शिवभक्त उत्साहपूर्वक तैयारियों में जुटे थे।

आयोजक महाकाल भक्त मंडल, कोरबा ने बताया कि कथा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। कथा स्थगित होने से श्रद्धालुओं में निराशा है, क्योंकि जिले भर से बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने की योजना बना चुके थे।

बता दें कि पहले यह आयोजन ग्राम कनबेरी के मैदान में तय था, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थान को प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में बदला गया। वहां जगह की कमी के चलते छुरी में आयोजन प्रस्तावित किया गया, किंतु समय पर पूरी तैयारी न हो पाने के कारण कथा को स्थगित करना पड़ा।