कनकेश्वर धाम कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 14 जुलाई से शुरू होगा भक्ति का कारवां

कोरबा जिले में कनकेश्वर धाम कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। यह पवित्र यात्रा 14 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक सावन माह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगी।

कोरबा कांवड़िया संध के तत्वावधान में होने वाली इस यात्रा में हजारों शिव भक्त शामिल होंगे, जो मां सर्वमंगला मंदिर से हसदेव नदी का जल लेकर कनकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।भक्त सुबह 4:00 बजे से यात्रा शुरू करेंगे।

रात्रि 8:00 बजे कलकत्ता फ्लावर डेकोरेशन, कोरबा द्वारा भव्य शृंगार और सजावट की जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण होगी।

कोरबा कांवड़िया संध के व्यवस्था प्रमुख नागरमल अग्रवाल, ठाकुर दास मनवानी, दिनेश पटेल, और महेश अग्रवाल हैं।

आयोजकों ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।

कोरबा कांवड़िया संध ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में कांवर यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।

सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करे। 9991356164,9827156164,930223105,
9827189511

यह यात्रा कोरबा की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को और मजबूती देगी।