कोरबा। जिला मुख्यालय के सरहदी गांव पेण्ड्रीडीह में रहने वाले पहाड़ी कोरवा रति राम, पिता सुंदर साय, पर सोमवार को जंगल में एक मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया।
इस हमले में रति राम के बाएं कंधे पर गहरी चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गए। उनकी पत्नी मान कुंवर, जो उनके साथ जंगल में थीं, भालू के धक्के से दूर गिर पड़ीं, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई। रति राम ने साहस दिखाते हुए अपनी पत्नी को सुरक्षित रखा और स्वयं भालू से संघर्ष कर जान बचाई।
घटना के तुरंत बाद वन विभाग के कर्मचारी बनर्जी, कंवर, गायकी याग्यवल्कय और राणा ने घायल रति राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लेमरू पहुंचाया। वहां डॉ. एलआर गौतम और नर्सिंग स्टाफ मंजू रानी की टीम ने त्वरित चिकित्सकीय सेवा प्रदान की।
रेबीज के खतरे को देखते हुए रति राम को एंटी-रेबीज इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन दिया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डायल 112 की सहायता से कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में रति राम खतरे से बाहर हैं।
वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के रूप में रति राम को 500 रुपये प्रदान किए। लेमरू स्वास्थ्य केंद्र की त्वरित कार्रवाई और वन विभाग के सहयोग से रति राम की जान बचाई जा सकी। इस घटना ने जंगल क्षेत्रों में वन्यजीवों से सतर्क रहने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677