जंगलों में हाथियों का विचरण, वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा जिले में हाथियों के दलों की सक्रियता ने वन विभाग और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पसान रेंज के सेमहरा सर्किल में पांच हाथियों का दल पहुंचा है, जो केंदई रेंज के कापा नवापारा से बनिया गांव के रास्ते आया। इस दल ने गांव में घुसने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया। वर्तमान में यह दल सेमहरा के जंगलों में विचरण कर रहा है। वहीं, एतमा नगर रेंज के मड़ई सर्किल में 27 हाथियों का दल और जटगा रेंज में 14 हाथियों का दल लगातार मौजूद है। कुदमुरा रेंज में भी दो दंतैल हाथी गीत कुंवारी के जंगल में देखे गए हैं।

वन विभाग की सतर्कता

हाथियों की मौजूदगी के चलते वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरती है। पसान रेंज में वन अमला हाथियों की निगरानी कर रहा है और सेमहरा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। कुदमुरा रेंज में भी वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। राहत की बात यह है कि इन दलों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए विभाग सतर्क है।

ग्रामीणों में भय का माहौल

सेमहरा सर्किल में पांच हाथियों के दल के गांव की ओर बढ़ने की कोशिश से ग्रामीणों में दहशत है। मड़ई सर्किल में 27 हाथियों की मौजूदगी ने भी स्थानीय लोगों को भयभीत कर रखा है। हालांकि, जटगा रेंज में 14 हाथियों का दल जंगल में ही विचरण कर रहा है और आबादी क्षेत्र की ओर नहीं आया, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। फिर भी, ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं और वन विभाग की सलाह का पालन कर रहे हैं।

हाथियों की गतिविधियां

पसान रेंज में पहुंचा पांच हाथियों का दल केंदई रेंज से होकर आया और बनिया गांव के पास देखा गया। कुदमुरा रेंज में दो दंतैल हाथी गीत कुंवारी के जंगल के कक्ष क्रमांक 1106 में घूम रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, ये दल अभी जंगल क्षेत्रों में ही हैं, लेकिन इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि मानव-हाथी टकराव को रोका जा सके।

वन विभाग की चुनौतियां

हाथियों के बढ़ते दलों ने वन विभाग के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। सेमहरा, मड़ई, जटगा, और कुदमुरा रेंज में एक साथ कई दलों की मौजूदगी ने विभाग की निगरानी और प्रबंधन की जिम्मेदारी को बढ़ा दिया है। वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ हाथियों को आबादी क्षेत्रों से दूर रखने की कोशिश में जुटा है।