नाबालिग से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर आरोपी फरार

कोरबा जिले में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर और धमकी भरी बातों से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका शारीरिक शोषण करने के बाद फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी नाबालिग

पीड़िता के पिता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रामसागर पारा निवासी देवेन्द्र कुमार, पिता श्रवण कुमार, ने उनकी 16 वर्षीय बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपी ने किशोरी को “तू मुझे अच्छी लगती है, मैं तेरे बिना जी नहीं पाऊंगा, अगर तू मुझे नहीं मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसके लिए तू और तेरे माता-पिता जिम्मेदार होंगे” जैसी धमकी भरी बातें कहकर डराया। इन बातों से किशोरी भयभीत हो गई और उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। परिवार ने शुरू में सोचा कि युवक सुधर जाएगा, लेकिन देवेन्द्र के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

23 अगस्त 2024 को देवेन्द्र ने किशोरी को अपने प्रभाव में लेकर अपने घर ले गया और शादी का वादा कर उसकी सहमति के बिना कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, जब उसका मन भर गया, तो उसने किशोरी से कहा, “शादी तो दूर, तुम्हें यहां रहने भी नहीं दूंगा, अब मेरा और तुम्हारा कोई संबंध नहीं है,” और वह घर छोड़कर फरार हो गया। परेशान किशोरी ने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 65(1) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 4(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र कुमार की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।