कोरबा । ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में वाहनों से हो रही लगातार चोरियों ने ट्रक मालिकों और स्थानीय लोगों को परेशान और भयभीत कर दिया है। इस मामले में कोरबा सांसद के प्रतिनिधि सुनील जैन ने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सुनील जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के मधुबन मार्ग पर उनकी छह गाड़ियां पार्क की गई हैं, जिनमें से रोजाना चोरी हो रही है। कभी केबल, कभी टर्मिनल, तो कभी बैटरी चोरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट नगर चोरों का गढ़ बन गया है और पुलिस की गश्त सुस्त पड़ गई है। जैन ने कहा कि सुबह 3-4 बजे चुंबकीय डंडा लेकर घूमने वाली कुछ महिलाएं, जो कबाड़ इकट्ठा करने के बहाने निकलती हैं, चोरी में शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा, अंतरप्रांतीय गिरोह, नशा करने वाले, और पेशेवर चोरों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
जैन ने एक स्थानीय कबाड़ी पर भी संदेह जताया, जिसकी दुकान पार्किंग के सामने है और जो सुबह 9 बजे तक कबाड़ खरीदता है। उन्होंने इस कबाड़ी को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की। जैन ने पुलिस से रात में गश्त तेज करने और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने का अनुरोध किया है।
सुनील जैन ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो शहर के ट्रक मालिक और स्थानीय लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने पुलिस से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।
ट्रांसपोर्ट नगर में बढ़ती चोरियों ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग और वाहन मालिक पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र को चोरों के गढ़ बनने से रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677