ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से पहले एटक ने किया सम्मेलन 

कोरबा। बालको नगर जिला कोरबा के एटक यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का संयुक्त रूप से सम्मेलन 6 जुलाई को मुस्ताक भवन एटक कार्यालय बालको में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में 9 जुलाई को होने वाले एकदिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई, जिसमें हड़ताल की सफलता के लिए सभी बिंदुओं का अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ एटक के महासचिव हरिनाथ सिंह ने कहा कि सन 2014 से मोदी सरकार द्वारा अराजकता पूर्ण जन विरोधि कार्य किया जा रहा है जैसे कि मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट हितैषी, चार नए श्रमकानून,सरकारीकारखानों,खदानों,बंदरगाहों,जहाज,रेलवे, तेल कोयला,बैंक,बीमा आदि को अपने चाहते उद्योगपतियों के हाथों में बेचना, किसान की उपज का लाभकारी मूल्य के लिए एमएसपी नहीं बनाना है।

कॉमरेड हरिनाथ सिंह ने आगे कहा कि वर्ष 2014 से अभी तक उद्योगपतियों के मुनाफे में 22.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि मजदूरों के वेतन में मात्र 0.4 प्रतिशत ही बढ़ोतरी हुई 9 जुलाई की हड़ताल इसलिए भी जरूरी है कि केंद्र सरकार की जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों पर रोक लगाई जाए और श्रमिक एवं किसानों को सुरक्षित किया जा सके।

सम्मेलन को एस,के सिंह, यूनियन के महासचिव सुनील सिंह, पीके वर्मा धर्मेंद्र सिंह,धर्मेंद्र तिवारी ने संबोधित किया।