कोरबा । रसियन हॉस्टल क्षेत्र में रविवार, 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे तेज बारिश के कारण एक बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। इस हादसे में करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता बढ़ रही है।
पार्षद धनसाय साहू और स्थानीय निवासियों ने तुरंत तुलसीनगर बिजली जोन कार्यालय को सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। खुले में पड़े बिजली के तार और टूटे खंभे के कारण क्षेत्र में अब भी जानलेवा खतरा बना हुआ है। विशेष रूप से बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही
पार्षद धनसाय साहू ने जब बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क किया तो उन्हें जवाब मिला कि ठेकेदार के पास कर्मचारियों की कमी है, जिसके कारण तत्काल कोई कार्रवाई संभव नहीं है। इस लापरवाही भरे रवैये से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
सुरक्षा को खतरा
खुले तारों और टूटे खंभे की वजह से क्षेत्र में खतरा बरकरार है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई और हादसा न हो। इस घटना ने बिजली विभाग की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की कमी को उजागर किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677