कोरबा में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जलमग्न सड़कें और टूटा पुल, जनजीवन ठप

कोरबा जिले में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, वहीं कुसमुंडा के बायपास रोड पर लक्ष्मण नाला में पानी पुल से 4 फीट ऊपर बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बारिश का पानी इमली छापर बस्ती में दुकानों और घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पहली ही बारिश ने कोरबा की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। अपर्याप्त इंतजामों के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। तेज बहाव के कारण कुचेना पुल पूरी तरह टूट गया, जिसके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी फंस गई। कबीर चौक पर एक पेड़ धराशायी होकर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है।

स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि जल निकासी के लिए अब तक कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है। इस बारिश ने नगर परिषद की मानसून पूर्व तैयारियों की भी कलई खोल दी है। नागरिकों का कहना है कि यदि पहली बारिश में ही स्थिति इतनी भयावह है, तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।

प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की मरम्मत का काम शुरू किया जाए।