रायपुर में सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। शातिर ठग एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने का झांसा देकर प्रफुल्ल कुमार बंजारी सहित कई लोगों से 21.81 लाख रुपये की ठगी की।
पीड़ितों की शिकायत पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रफुल्ल बंजारी ने पुलिस को बताया कि 2022 में आरोपी ने उनसे अमलीडीह क्षेत्र में फ्लैट दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये का सौदा तय किया। प्रफुल्ल ने 5.10 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन न फ्लैट मिला और न ही रकम वापस हुई। आरोपी ने रकम मांगने पर धमकी भी दी।आरोपी ने अन्य लोगों को भी ठगा।
नर्मदा खुटे से तीन फ्लैट के नाम पर 7.50 लाख, दीक्षा जांगड़े से 2 लाख और सुनिल कुमार पात्रे से 2 लाख रुपये वसूले गए। सभी पीड़ितों को न फ्लैट मिला और न ही रकम वापस हुई। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677