अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के चुनाव 6 जुलाई को, पहली बार वोटिंग से होगा फैसला

कोरबा। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ, जिला कोरबा का बहुप्रतीक्षित चुनाव 6 जुलाई 2025, रविवार को ए के गुरुकुल में आयोजित होगा। यह पहला अवसर है जब कोरबा जिले में इस संघ के पदाधिकारियों का चयन वोटिंग के माध्यम से किया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी होगी, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना शाम 4 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जिले के सभी पंजीकृत अशासकीय विद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यों को वोटिंग का अधिकार दिया गया है। प्रत्येक विद्यालय से दो वोट डाले जाएंगे—एक अध्यक्ष और एक सचिव के लिए।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिन्ह:

अक्षय कुमार दुबे (पुस्तक)

भौंनेंद्रा कुमार डहरवाल (कलम)

धरम तिवारी (जलता हुआ मशाल)

सचिव पद के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिन्ह:

राधेश्याम मनहर (लौ प्रकाशित दिया)

संदीप केसरवानी (ब्लैक बोर्ड)

शिव शंकर जायसवाल (कमल फूल)

कोषाध्यक्ष पद के लिए धरमलाल तिवारी उम्मीदवार हैं।

सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं और अपने भाग्य आजमाने को तैयार हैं। यह चुनाव न केवल संघ के भविष्य को आकार देगा, बल्कि जिले के अशासकीय विद्यालयों की दिशा और दशा को भी प्रभावित करेगा।