कोरबा जिले में गुरुवार रात VIP मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (क्रमांक सीजी 12 बीई 2806) ने आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर जाते हुए तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया। इस भीषण हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची लापता बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची हादसे के दौरान कार में फंस गई थी और बाद में घटनास्थल के पास नाली में गिरी मिली, लेकिन उसका पुष्ट ठिकाना अभी तक नहीं मिल सका है। मौत की आशंका जताई जा रही है।
हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब स्विफ्ट कार का चालक, राहुल यादव, जो ढोढ़ीपारा का निवासी और सीएसईबी कर्मचारी बताया जा रहा है, तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पास एक बाइक और टीवीएस चैम्प सवार को रौंद दिया।
इसके बाद कार लहराते हुए पार्षद मुकेश राठौर के घर के पास दूसरी ओर गई, जहां एक साइकिल सवार को भी चपेट में लिया। सरस्वती शिशु मंदिर के पास सीएसईबी डिपो के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद कार ने बाइक को करीब 100-150 मीटर तक घसीटा।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार ने साहू समोसा वाले के ठेले के पास पार्षद के नाम वाले खंभे को उखाड़ दिया और तब जाकर रुकी। कार का एयरबैग खुलने से चालक तो बच गया, लेकिन उसकी लापरवाही ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। हादसे में टीवीएस चैम्प सवार की पहचान निहारिका क्षेत्र के रजाई-गद्दा बेचने वाले के रूप में हुई है, जबकि एक यामाहा बाइक चालक के दोनों पैर कुचल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक राहुल यादव नशे की हालत में था और उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर चढ़ा था। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की पिटाई की।
सिविल लाइन और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया, लेकिन भीड़ के गुस्से के कारण उसे पुलिस वाहन में बिठाना मुश्किल हो गया। सड़क जाम होने पर जब पुलिस वाहन रुका, तो भीड़ ने चालक को फिर से पीटना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे सिविल लाइन थाने ले गई।
हादसे में घायल लोगों के नाम और पते की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677