शांतिनगर में जल भराव से परेशानी, मेयर ने कराई निकासी

बालको के जिम्मेदार अधिकारियोंं के नहीं पहुंचने पर नाराजगी

कोरबा। निगम क्षेत्र के वार्ड 39 शांतिनगर में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बन गई। बालको प्लांट की दीवार को भी इसके लिए एक कारण बताया गया। क्षेत्र के लोगों को इससे परेशानी हुई।

मेयर संजूदेवी राजपूत ने फौरन यहां का जायजा लेने के साथ पानी की निकासी कराई।

नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा अनेक बार बालको प्रबंधन को सूचना दी गई किन्तु बालको के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में मेयर ने यहां पहुंच जलभराव को देखा। निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, वार्ड पार्षद व वहॉं के निवासियों के बीच आपसी समन्वय बनाकर तत्काल जल की निकासी करवाई।

महापौर ने बालको के रवैय्ये पर नाराजगी जताई। उन्होने बालको प्रबंधन को कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा भविष्य में समस्याओं के प्रति ऐसी उदासीनता व लापरवाही न दोहराएं। मेयर ने शहर के अन्य जोन का जायजा लेकर बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति को देखा और सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।