बिलासपुर। सिम्स में डेमोंस्ट्रेटर डॉ. संजय बंजारे को रायगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। डॉ. संजय और उनकी पत्नी पल्लवी मिश्रा बंजारे पर रायगढ़ के कोतवाली थाने में चंदन सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई।
चंदन ने आरोप लगाया कि 2024 में बंजारे दंपति ने रायपुर के धारसींवा में 1250 वर्गफुट की जमीन और उस पर बने 850 वर्गफुट के मकान को 47 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था। चंदन ने 15 लाख 50 हजार रुपये नकद, ऑनलाइन और चेक के जरिए दे दिए, लेकिन चार महीने बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई।जांच में चंदन को पता चला कि उक्त जमीन तीन अन्य लोगों को भी बेची जा चुकी है।
पैसे वापस मांगने पर बंजारे दंपति ने चंदन को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। 27 अप्रैल 2025 को डॉ. संजय ने चंदन को 15 लाख रुपये का आईसीआईसीआई बैंक का चेक दिया, जो 3 मई को बाउंस हो गया।
इसके बाद चंदन ने रायगढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 3(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डॉ. संजय बंजारे को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है, जबकि उनकी पत्नी की भूमिका की जांच जारी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677