सिद्ध चक्र महामंडल विधान प्रारंभ हुआ जैन मंदिर में

कोरबा। बुधवारी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में स्थान अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ हो रहा है। इससे पहले सिद्ध चक्र महामंडल विधान की शुरूआत की गई।

आर्यिका श्री 105अखंडमति माताजी, आर्यिका श्री 105 अभेदमति माताजी एवं आर्यिका श्री 105 ध्यानमति माताजी के सानिध्य में यह अनुष्ठान होना है। इसकी संपूर्ण तैयारियां दिगंबर जैन मंदिर में कर ली गई है।


आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि विगत 15 दिनों से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य एवं नवाचार्य श्री 108 समय सागर महाराज की शिष्या श्री 105 आदर्शमति माताजी के संघस्थ आर्यिका श्री 105 अखंड मति माताजी, श्री 105 अभेद मति माताजी एवं आर्यिका श्री 105  ध्यानमति माताजी श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान है।

जानकारी दी गई कि अष्टान्हिका महापर्व के शुभ अवसर पर प्रात: 7 बजे से श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं श्री विद्यासागर महाराज का पूजन के उपरांत श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ किया जाएगा।

यह 3 से 10 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगा। उक्त विधान का संचालन ब्रह्मचारी अंकित जैन शास्त्री करेंगे। उनके द्वारा पात्र चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी तदोपरांत श्री सिद्धचक्र महामंडलविधान का शुभारंभ किया जाएगा।

जैन मिलन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने समाज के सभी सदस्यों से कहा है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी करें।