राधा सागर तालाब के किनारे एक्सपायरी दवाइयों का ढेर, बच्चों के लिए खतरा

कोरबा।कटघोरा के राधा सागर तालाब के किनारे बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयाँ डंप किए जाने से गंभीर खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा इन दवाइयों के साथ खेलने की खबरें सामने आई हैं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। अगर बच्चे गलती से इन दवाइयों का सेवन कर लें, तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाल ही में आयरन और अन्य विशेष दवाइयाँ, जो महिलाओं और बच्चों के लिए वितरित की जाती हैं, यहाँ डंप की हैं।

संभावना है कि लापरवाही के कारण इन दवाइयों का समय पर उपयोग नहीं हुआ,और एक्सपायरी होने पर इन्हें तालाब के किनारे फेंक दिया गया। हैरानी की बात यह है कि बच्चे इन दवाइयों को मिट्टी के ढेर में सजाकर खेल रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका को इसकी जानकारी दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि डंप की गई दवाइयों को तत्काल हटाकर नष्ट किया जाए, ताकि बच्चों को संभावित खतरे से बचाया जा सके।