बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाई बिग हवाई सेवा बंद, यात्रियों की कमी और खराब दृश्यता बनी वजह

बिलासपुर। फ्लाई बिग कंपनी ने बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच चलने वाली हवाई सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया है। पहले सप्ताह में छह दिन संचालित होने वाली यह फ्लाइट यात्रियों की कमी के कारण तीन दिन ही चल रही थी। अब कंपनी ने मानसून के दौरान खराब दृश्यता का हवाला देते हुए सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।

कंपनी की वेबसाइट भी बंद कर दी गई है और टिकट बिक्री भी रोक दी गई है।मात्र 1048 रुपये के किफायती किराए के बावजूद इस सेवा को यात्रियों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, जिसके चलते कंपनी को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा।

इस हवाई सेवा को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा था, लेकिन अब इसके बंद होने से बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।