पत्रकार जसराज व साहित्यकार जितेन्द्र सम्मानित
कोरबा। छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने कहा है कि डिजिटल क्रांति के दौर में नागरिक पत्रकारिता देश और दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रही है।
लोगों तक सूचनाएं काफी शीघ्रता से पहुंच रही है इन सब के बीच सही दिशा मिलना बाकी है। ऐसा होने पर ही यह कार्य जिम्मेदारी से भरा हो सकता है और तब इसकी स्वीकार्यता बढ़ेगी।
कोरबा के विवेकानंद सेवा सदन में देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशांक शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह मानने में कोई गुरेज नहीं है कि वर्तमान दौर डिजिटल मीडिया का है और ऐसी स्थिति में हर तरफ घटित होने वाली घटनाएं और उनसे जुड़ी सूचनाओं लोगों तक अपेक्षाकृत काफी तेज रफ्तार से पहुंच रहे हैं।
नागरिक पत्रकारिता का यह अब तक का एडवांस स्वरूप है क्योंकि लोगों के पास संसाधन है। सभी क्षेत्र में लोगों के आदर्श उपलब्ध है लेकिन पत्रकारिता के मामले में सुनिश्चित होना चाहिए कि देवर्षि नारद को सामने रखकर हर पत्रकार अपना कर्तव्य निर्वहन करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर कमिश्नर आशुतोष पांडे पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव और प्रशासनिक क्षेत्र के कामकाज को लेकर सारगर्भित भी बातें रखी।
कार्यक्रम के अंतर्गत 6 दशक से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जसराज जैन एवं छत्तीसगढ़ी में साहित्य सृजन कर रहे जितेन्द्र चंद्रा का सम्मान इस अवसर पर देवर्षि नारद जयंती समिति ने किया।
सामाजिक कार्यकर्ता किशोर बुटोलिया ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन अनुभव तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में शासकीय कॉलेज के प्राचार्य मृगेश यादव,वरिष्ठ अधिवक्ताअशोकतिवारी,हेमंतमाहुलिकर,अभिषेक तिवारी, आदित्य सिंह, रोहित मिश्र, स्थानीय पत्रकार किशोर शर्मा, कमलेश यादव, मनोज शर्मा, गेंदलाल शुक्ल, नानक राजपूत, लाली शुक्ल, रेणु जायसवाल, चंद्रप्रकाश व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677