अटल आवास में तीन सगी बहनों पर टांगिया से हमला, एक की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल आवास के डी-3 ब्लॉक में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। अज्ञात हमलावर ने बिजली गुल होने का फायदा उठाकर तीन सगी बहनों पर धारदार टांगिया से हमला कर दिया। इस खौफनाक हमले में उर्मिला श्रीवास के गले पर गंभीर चोट लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि उनकी बहनों प्रमिला श्रीवास और सरिता श्रीवास को भी गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद सभी घायल बहनों को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों बहनें मूल रूप से मोंगर की रहने वाली हैं और बहतराई स्थित अटल आवास में किराए के मकान में रहकर रजाई-गद्दे की दुकान में काम करती थीं।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में सघन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमला उस समय हुआ जब अचानक बिजली गुल हो गई थी, जिसका फायदा हमलावर ने उठाया।

इस घटना से अटल आवास परिसर में दहशत का माहौल है।

स्थानीय निवासियों में आक्रोश और डर व्याप्त है, और वे प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही हमलावर की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा किया है।