NHM संविदा भर्ती की अनंतिम वरीयता सूची जारी, 30 जून तक दर्ज कराएं आपत्ति

कोरबा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कोरबा जिले में संविदा पदों के लिए आयोजित लिखित/कौशल परीक्षा की दावा-आपत्ति निराकरण सूची और अनंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। यह सूची कार्यालयीन सूचना क्रमांक Q1 (03 जून 2025), क्रमांक 5815 (05 जून 2025), और क्रमांक 5758 (04 जून 2025) के संदर्भ में प्रकाशित की गई है।

अभ्यर्थी इन सूचियों को जिला कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। यदि किसी अभ्यर्थी को वरीयता सूची पर आपत्ति है, तो वह 30 जून 2025, शाम 5:30 बजे तक अपने दावा-आपत्ति का अभ्यावेदन जमा कर सकता है।

निर्धारित समय के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय-सीमा के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।