जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं 94 शिकायतें, समयबद्ध निराकरण के निर्देश

कोरबा।जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सीसी रोड निर्माण, विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति, नौकरी, अतिक्रमण हटाने, मुआवजा, सीमांकन, खाता विभाजन, रोजगार, उपचार सहायता, नक्शा बटांकन, आर्थिक सहायता और पेंशन जैसी समस्याएं शामिल थीं।

कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शासन के नियमानुसार समय-सीमा में गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आवेदनों की बारीकी से जांच करने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं एक-एक कर कलेक्टर के समक्ष रखीं और शीघ्र समाधान की अपील की।