असुरक्षित नाली में फंसे सांड को गौ सेवकों ने 5 घंटे की मेहनत से बचाया

कोरबा। बुधवारी बाजार क्षेत्र में एक असुरक्षित नाली में कई दिनों से फंसे एक सांड को स्थानीय गौ सेवकों ने कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया। इस ऑपरेशन में लगभग 5 घंटे की मेहनत लगी, जो देर रात 1 बजे पूरा हुआ।

सूचना के अनुसार, कुछ दिन पहले बुधवारी बाजार में दो सांडों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसके दौरान एक सांड बिना चैंबर वाली नाली में गिर गया। गौ सेवकों ने संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचकर सांड को जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए बचाया। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो; पहले भी इस नाली में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असुरक्षित नालियों की समस्या को लेकर नगर निगम को कई बार सूचित किया गया, लेकिन इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। लोगों ने मांग की कि जहां कहीं भी सुरक्षा की कमी है, वहां तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं।