कोरबा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आदिवासी समुदायों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी श्रीकांत केसर ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य 15 नवंबर 2025 तक 100% जागरूकता और लाभ संतृप्ति सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी आदिवासी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
जागरूकता रथ यात्रा के माध्यम से आदिवासी समुदायों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, ग्राम स्तर पर जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और आजीविका से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि यह अभियान आदिवासी समुदायों के समग्र विकास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने जोर देकर कहा कि शिविरों के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी श्रीकांत केसर ने बताया कि यह रथ यात्रा जिले के आदिवासी बहुल गांवों में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
यह पहल केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित हो रही है, जिसका लक्ष्य कोरबा के आदिवासी समुदायों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677