कोरबा। तिलकेजा जनपद सदस्य किशन कोशले सहित आसपास के जनप्रतिनिधियों ने बगबुड़ा और तिलकेजा के बीच जोगीनाला पर नए पुल निर्माण के लिए कोरबा कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। यह पुलिया 35 वर्ष पुरानी और जर्जर हो चुकी है, जिसके कभी भी धराशायी होने का खतरा बना हुआ है।
जोगीनाला का यह मार्ग तीन से चार गांवों को जोड़ता है, जहां दोपहिया और चारपहिया वाहनों जैसे कार, ट्रैक्टर आदि की निरंतर आवाजाही रहती है। बरसात में नाले में तेज बहाव के कारण पुल के और अधिक क्षतिग्रस्त होने की आशंका है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है।
जनप्रतिनिधियों ने जिला खनिज न्यास संस्थान मद से नए पुल निर्माण की स्वीकृति की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया कि नया पुल बनने से बगबुड़ा, मसान और तिलकेजा सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे, जिससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, और गर्भवती महिलाओं को आवागमन में सुविधा होगी।
विशेष रूप से स्कूल और अस्पताल जाने में राहत मिलेगी।
जनहित को देखते हुए कलेक्टर से शीघ्र स्वीकृति की अपेक्षा की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677