कोरबा। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय और आयुष विंग से संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं।
यहां सभी कमियों की पूर्ति जल्द करनी होगी। डीएमएफ/सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यों का निर्माण वर्तमान में चल रहा है।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा चिकित्सालय के मरीजों के हित में कराए गए सभी कार्य की निरीक्षण कर सबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए। उन्होंने चिकित्सालय में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे ट्रामा सेंटर भवन के लिफ्ट, सेण्ट्रल एससी, रैम्प, आरसीसी ड्रेन, छत की सीपेज ट्रीटमेंट, बेसमेंट के वाटर प्रूफिंग व इलेक्ट्रिक पैनल की शिफ्टंग के कार्य का अवलोकन कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने चिकित्सालय के पुराने भवन में डीएमएफ से निर्माणाधीन मरीजों के बैठने हेतु शेड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयुष विंग के विद्युत एवं पानी के व्यवस्था रहित भवन में जल्द से जल्द विद्युत एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
एनआरसी विभाग का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने नवीन एनआरसी भवन बनाने हेतु नगर निगम को प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। आपातकालीन विभाग के प्रथम तल पर डीएमएफ से हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण किए जाने वाले नवीन 100 बिस्तर भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश हाउसिंग बोर्ड विभाग को दिए।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा सीसीयू का निर्माण, लॉण्ड्री विभाग का निर्माण जो कि सीजीएमएससी द्वारा किया जा रहा है का निरीक्षण किया गया तथा उचित दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. केके सहारे, अस्पताल अधीक्षक डॉ.गोपाल कंवर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी सहित पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677