कोरबा जिले की पुलिस लाइन में आज दिनांक 20 जून 2025 को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 1866 प्रकरणों में जप्त की गई लगभग 10,000 लीटर अवैध शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई में 7565 लीटर महुआ शराब, 1356 लीटर देशी शराब, और 990 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। यह नष्टीकरण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की निगरानी में पूर्ण पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया।
जप्त शराब से संबंधित प्रकरणों में सबसे अधिक 346 प्रकरण थाना कटघोरा, 209 प्रकरण थाना बांकीमोंगरा, और 200 प्रकरण थाना बांगो से दर्ज किए गए थे। शेष प्रकरण जिले के अन्य थानों और चौकियों से संबंधित थे। नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर की गई।
कोरबा जिला पुलिस ने इससे पहले भी 852 लावारिस वाहनों की नीलामी और 652 विसरा प्रकरणों का विधिवत निपटान किया है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से थानों में वर्षों से जमा अनुपयोगी सामग्री के निपटान में सहायता मिलती है, जिससे थाना परिसरों में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है।
जिला पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयाँ न केवल कानूनी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करती हैं, बल्कि थानों में स्थान की उपलब्धता और स्वच्छता को भी बढ़ावा देती हैं। इससे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनता है। जिला पुलिस ने भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
यह नष्टीकरण न केवल अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए सामाजिक व्यवस्था को भी मजबूत करता है। कोरबा पुलिस की यह पहल जिले में कानून-व्यवस्था और स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677