रायगढ़ में बीजेपी पार्षद के बेटे ने 7 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़।खरसिया चौकी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीजेपी की महिला पार्षद के बेटे तेंदुलकर सहिस (24 वर्ष) ने 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात 18 अप्रैल 2025 की शाम को हुई। आरोपी तेंदुलकर सहिस ने पड़ोस में रहने वाली 7 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची डरी-सहमी और रोते हुए अपने घर पहुंची, जहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने बताया कि बच्ची पहले से तेंदुलकर को जानती थी, जिसके कारण वह उसके साथ चली गई।

बच्ची की आपबीती सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने बताया कि सामाजिक बदनामी के डर से वे उसी दिन शिकायत दर्ज नहीं कर पाए। हालांकि, 17 जून 2025 को हिम्मत जुटाकर परिजनों ने खरसिया पुलिस चौकी में FIR दर्ज कराई।

खरसिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। खरसिया SDOP प्रभात पटेल ने बताया कि 18 जून को छापेमारी कर आरोपी तेंदुलकर सहिस को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 6-CHL, 65(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की हालत फिलहाल स्थिर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुटी है। SDOP प्रभात पटेल ने बताया कि जांच के दौरान सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। खरसिया नगर पालिका की बीजेपी पार्षद के बेटे द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई और पीड़िता को त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं।