बालकोनगर में मजदूर की पिटाई, 300 रुपये के विवाद में तीन लोगों ने किया हमला

कोरबा । बालकोनगर क्षेत्र में बालको प्लांट प्रोजेक्ट गेट के पास तीन लोगों ने मिलकर एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में डुग्गूपारा निवासी विनोद कुमार सोनवानी (34 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने बालको थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार सोनवानी बालको प्लांट जा रहा था, जब पंप हाउस निवासी राजू कर्ष, उनके पुत्र लोकेश और शुक्ल नगर निवासी गुलशन सारथी ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि 300 रुपये की मजदूरी के भुगतान को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने विनोद पर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और गिट्टी व पत्थरों से भी हमला किया। इस हमले में विनोद को कई जगह चोटें आई हैं।

पीड़ित विनोद ने बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजू कर्ष, लोकेश और गुलशन सारथी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इस घटना से बालकोनगर क्षेत्र में मजदूरों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।