दिव्यांग युवक ने ट्रेलर के नीचे कूदकर की आत्महत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना

कोरबा।  बालको थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक दिव्यांग युवक ने ट्रेलर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक का आत्मघाती कदम साफ तौर पर देखा जा सकता है। मृतक की पहचान कन्हैया देवांगन, निवासी परसाभाटा बस्ती, के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, कन्हैया अविवाहित था और बालको स्थित AK सिन्हा कंपनी में कई वर्षों से हेल्पर सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। वह 18 जून की सुबह करीब 5:30 बजे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। सुबह 6:15 बजे परिजनों को उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कन्हैया की मौत हो चुकी थी।

शुरुआत में परिजनों को लगा कि यह एक सड़क हादसा है, लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में दिखा कि कन्हैया सड़क किनारे बैठा था और जैसे ही एक ट्रेलर पास आया, वह जानबूझकर उसके करीब गया और नीचे लेट गया। ट्रेलर के करीब 12 चक्के उसके ऊपर से गुजर गए, जिसके बाद उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कन्हैया ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।