शराब सप्लाई वाहन में बाइक सवारों का हमला

वाहन में की तोडफ़ोड़, चालक घायल

कोरबा। जिले में शराब सप्लाई करने वाले वाहन को दिनदहाड़े लूटने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने शराब परिवहन कर लौट रहे वाहन पर हमला कर चालक से भी मारपीट की। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना में चालक घायल हो गया। उसने किसी तरह खुद को बचाकर मामले की जानकारी वाहन मालिक और एजेंसी को दी।

जानकारी के अनुसार घटना उरगा थाना क्षेत्र की है। माजदा क्रमांक सीजी-16ए-2400 आबकारी विभाग के द्वारा शराब परिवहन के लिए लगाई गई है, जो शराब दुकान में शराब परिवहन कर वापस वेयरहाउस जांजगीर-चांपा लौट रहा था।

इस दौरान चालक जब तिलकेजा के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक सवार तीन लोगों ने वाहन रुकवाया और चालक से शराब देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर उन्होंने वाहन पर हमला कर चालक से मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में चालक को चोटें आई हैं। मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी सामनेआई है।1अप्रैल से शराब दुकानों में परिवहन का काम एक निजी कंपनी को दे दिया गया है।

वहीं से अब यह सप्लाई जांजगीर-चांपा जिले से कोरबा के शराब दुकानों में हो रही है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चालक संतोष दास द्वारा शिकायत दी गई है, आगे मामले की जांच की जा रही है।