ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी से नवापारा के ग्रामीण आक्रोशित, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

कोरबा।पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े की मनमानी और अनुचित व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सरपंच मालती बाई मरकाम ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपकर सचिव के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

सरपंच ने आरोप लगाया कि सचिव रामेश्वर प्रसाद शराब पीकर पंचायत कार्यालय में आते हैं और महिलाओं के सामने टेबल पर पैर रखकर बैठते हैं। वे मनरेगा हितग्राहियों को गाली-गलौच करते हैं और पंचायत के कार्यों, जैसे केशबुक बंद करना, ऑडिट, और प्रधानमंत्री आवास योजना, में कोई रुचि नहीं लेते। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से पंचायत की छवि खराब हो रही है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सचिव को तत्काल नहीं हटाया गया और नए सचिव की नियुक्ति नहीं हुई, तो वे जनपद पंचायत का घेराव करने को मजबूर होंगे। सरपंच ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि सचिव को हटाकर पंचायत कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए नया सचिव नियुक्त किया जाए।

कलेक्टर कार्यालय से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने हक के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं।