कोरबा। शिक्षा और स्वास्थ्य को सरकार ने प्राथमिकता क्रम पर रखा है। भारत का भविष्य गढऩे के लिए बच्चों की शिक्षा जरूरी है। भवन अच्छे होंगे तो व्यवस्था भी बेहतर होगी।
इसी इरादे से जिला प्रशासन ने कोरबा जिले में 108 सरकारी स्कूलों का कलेवर बदलने तय किया है। 17 करोड़ 8 लाख रुपए इस पर खर्च होंगे। इसे मंजूरी दे दी गई है।
खबर के अनुसार शिक्षा व्यवस्था को संजीवनी देने के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड का उपयोग किया जाना है।प्रशासकीय समिति ने शिक्षा मामले को ध्यान में रखते हुए 108 स्कूलों के मामले में अपनी स्वीकृति दी।
बताया गया कि पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत चोढ़ा के अंतर्गत ग्राम भदरापारा छिंदपानी, भादाकछार छिंदपानी, तालाबपारा, छिंदपानी, ग्राम पंचायत पोटापानी अंतर्गत बरहामुड़ा, ग्राम पंचायत भण्डारखोल अंतर्गत जरमौहा, लाफा के गोंदिलहापारा, कोरबी के झालापारा, बड़ेबांका के कटेलपारा में नवीन प्राथमिक शाला, ग्राम पंचायत कोरबी, नोनबिर्रा, ग्राम पंचायत पोड़ी में पुराना भवन विनिष्टीकरण सहित नए माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु 16 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत किए गए है।
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के खिरटी पंचायत के रनईपारा, ग्राम पंचायत परला के ललमटटापारा, ग्राम पंचायत सारिसमार के बंशीपेन्द्रो में एवं ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रम में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 15-15 लाख, ग्राम पंचायत मेरई अंतर्गत मुडमिसिनी, पचरा के नदियापार, मानिकपुर के शाहीपुर, खिरटी के पण्ड्राआमा, कोडगार के महादेवपारा, ग्राम पंचायत पसान के गोलाबहरा, दर्रीपारा, बालमपुर, पोड़ीकला के पोड़ीपारा, बरदापखना, सैला के पथराडांड, अडसरा के घाघरा, रानीअटारी, जटगा के बरेलियापारा,मेरई के ठाकुरदईयापारा,साखो के बरभांठा, मदनपुर के कोदवारीपारा,कटोरीनगोई के कुकरीकाडर, कोडगार के पहाड़पारा, घुंचापुर के लालपुर, मोरगा के जूनापारा, भुलसीभवना, गुड़रूमुड़ा के कोड़ा, धजाक के जामबहार, मिसिया के करमीपारा, सिंधिया के कर्रा, ग्राम पंचायत केन्दई के केन्दई व आश्रित ग्राम रामभांठा, टिहलीसराई, पचरा के खुरूभांठा, लेपरा के नानलेपरा, सिर्री के बांधपारा, लैंगी के मोहनपुर में ग्राम पंचायत लाद, ग्राम पंचायत अटारी में पुराना भवन विनिष्टीकरण व नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए प्रत्येक संस्थान हेतु 15 लाख 65 हजार रुपए दिए जाएंगे। कुछ जगह पुराने भवन नष्ट कर नए भवन बनाए जाने हैं।
इन पर 16 लाख 60 हजार की लागत आएगी। जबकि ग्राम पंचायत सुतर्रा व अमलडीहा में नवीन माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए15 लाख 85 हजार मंजूर किए गए हैं। जिले के कटघोरा और करतला विकासखंड में भी कई ऐसे विद्यालय भवनों के सुधार व निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677