बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामअमलडीका में एक नाबालिग युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या लड़की के परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग के चलते की और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को गांव के एक पेड़ पर फांसी पर लटका दिया।
इस मामले को लेकर आज परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और न्याय की मांग की।
मृतक के परिवार का कहना है कि युवक का गांव की एक नाबालिग युवती के साथ प्रेम संबंध था,जो लड़की के परिवार को स्वीकार नहीं था। परिजनों का दावा है कि लड़की के परिवार ने षड्यंत्र रचकर युवक को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। मौके पर कई सबूत मिले हैं, लेकिन पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।”
परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और लोग जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677