टिकट काउंटर 17 जून से शिफ्ट, नई लोकेशन पर मिलेंगे टिकट

रायपुर, 16 जून 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। स्टेशन के गुढ़ियारी साइड पर स्थित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS/PRS) को 17 जून 2025 को दोपहर 3 बजे से अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह टिकट काउंटर अब प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास संचालित होगा। यात्री 18 जून 2025 से इस नई लोकेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यह बदलाव रायपुर स्टेशन पर चल रहे ‘स्टेशन रिडेवलपमेंट’ कार्यों के कारण किया जा रहा है।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखकर टिकट खरीदने की योजना बनाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।