लो वोल्टेज और केबल खराबी से पहरीपारा के ग्रामीण परेशान, बिजली विभाग की उदासीनता पर घेराव की चेतावनी

कोरबा-बरपाली। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरपाली के वार्ड 15 पहरीपारा के ग्रामीण पिछले एक वर्ष से लो वोल्टेज और खराब केबल की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्युत वितरण विभाग के कनिष्ठ यंत्री (जे.ई.) को ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज ग्रामीणों ने अब बिजली कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 15 पहरीपारा में पिछले एक साल से केबल खराब होने और लो वोल्टेज की समस्या के कारण बिजली उपकरण जैसे पंखा, कूलर और बोर मशीन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इस वजह से मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बिजली विभाग से केबल बदलने और वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी के कारण पूरी गर्मी का मौसम परेशानी में बीत गया। अब बारिश के मौसम में बिजली गुल होने की समस्या और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही केबल नहीं बदला गया और वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से विभाग के जे.ई. की होगी।

ग्रामीणों ने विभाग की उदासीनता पर आक्रोश जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी दैनिक जीवन की परेशानियां कम हो सकें।