आड़े वक्त में मदद कर बनाएं खून के रिश्ते : रामसिंह

कोरबा। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कोरबा के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल ने कहा है कि सामान्य तौर पर एक परिवार में ही खून के रिश्ते होते हैं लेकिन एक्सीडेंट व अन्य स्थिति में पीडि़त व्यक्ति को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाने के साथ उससे भी खून के रिश्ते बनाए जा सकते है। कारण यह है कि ऐसे लोग उपकार को जीवन भर याद रखते है।

जिला चिकित्सालय कोरबा में रक्तदान शिविर उद्घाटन के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल ने यह बात कही। उन्होंने अपनी टीम के साथ रक्तदान शिविर में कार्यरत डॉक्टरो, कर्मचारीयों  तथा रक्तदाताओं का हाल-चाल जाना।

एसईसीएल मुख्य चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जहां कोरबा एरिया के महाप्रबंधक,  मानिकपुर परियोजना के महाप्रबंधक, मुख्य चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सृष्टि महिला मंडल तथा एसईसीएल के सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने आरोग्यधाम पीली क्वीन, न्यू बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर में भी रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया।

इस दौरान वाइस चेयरमैन आरपी तिवारी, राज्य प्रतिनिधि योगेश जैन, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिन्हा व जफर अली आदि उपस्थित थे।