भिलाई । छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंप-एक नेहरू चौक में एक विवाहित लोक कलाकार महिला पर पड़ोसी राकेश साहू ने गरम तेल फेंककर हमला किया, जिससे महिला का चेहरा और छाती बुरी तरह झुलस गए। घटना 12 जून की शाम करीब 4:30 बजे की है, जब पीड़िता अपनी बेटी के साथ उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से लौटकर घर का दरवाजा खोल रही थी। हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पीड़िता को पड़ोसियों ने जिला चिकित्सालय, दुर्ग में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपित राकेश साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), और 124(2) के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि पीड़िता ने पहले भी राकेश साहू के खिलाफ छावनी थाने में शिकायत दर्ज की थी। राकेश ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे ठुकराने पर उसने एसिड हमले और जान से मारने की धमकी दी थी।
सीएसपी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों ने एक बार फिर समाज और प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय मिलेगा। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, और समाज में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677