कोरबा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की 12वीं पुण्यथिति पर कोरबा में याद किया गया। एक कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि वे अच्छे व्यक्तित्व के स्वामी थे।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि विद्या भैय्या मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थु लाल यादव ने कहा कि विद्या भैया का प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान रहा। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि विद्या भैया के अवसान से जो कमी आई है उसकी पूर्ति होना मुश्किल है। मौजूदा दौर में हमें संकल्प लेना होगा कि विद्या भैया के अधूरे सपने को पूरा करें।
इस अवसर पर पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व अध्यक्ष सपना चौहान, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह, दिलीप कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर विद्या भैया के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नारायण कुर्रे, सुखसागर निर्मलकर, अविनाश बंजारे, रामगोपाल यादव, गीता गभेल, गंगाराम भारद्वाज, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत, राधेश्याम चौहान, किरण चौरसिया, प्रशांत सिंहआदि उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677