काम के दौरान लापरवाही, प्लंबर की मौत

कोरबा। बुधवारी क्षेत्र निवासी शुभम साहू 19 वर्ष की काम के दौरान मौत हो गई। असुरक्षित रूप से बिजली के तार मौके पर फैले मिले। उसके भाई सूरज साहू ने इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस को लिखित सूचना देकर सूरज ने बताया कि डीडीएम रोड स्थित एक होटल में काम करने के लिए शुभम को 10 जून की सुबह बुलाया गया था। उपरी मंजिल पर वह काम कर रहा था। कुछ घंटे बाद कोतवाली थाना से उसके पास फोन आया कि शुभम की मौत हो गई है।

सूरज के मुताबिक जब वह अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंचा तो उसे डेथ बॉडी नहीं दिखाई गई। सूरज का आरोप है कि असुरक्षित रूप से मौके पर काम कराया गया। उसे सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए। इस स्थिति में यह घटना हुई है।

सूरज ने कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र देकर कहा है कि होटल संचालक के विरूद्ध इस मामले में कार्रवाई की जाए। पत्र की प्रतिलिपि अन्य अधिकारियों को भी दी गई है।