लालपुर में अवैध पत्थर खनन, ट्रैक्टर किया जप्त

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के अंतर्गत लालपुर परिसर के जंगल में वन विभाग की जमीन पर पत्थर का अवैध उत्खनन कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा था। वन विभाग को इसकी सूचना मिलने पर अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार लालपुर निवासी गुलाब सिंह पिता बुधराम सिंह, तीरथ प्रसाद का ट्रैक्टर चलता है। बताया जाता है कि वह वाहन मालिक के कहने पर उसके घर में बेस करने हेतु केंदई वन परिक्षेत्र से लालपुर परिसर के मोटियारीआमा नामक स्थान से पत्थर उत्खनन कर ट्रैक्टर की ट्रॉली में भर रहा था। इसी दौरान वन विभाग की टीम पहुंची और वाहन चालक से पत्थर से उत्खनन संबंधी दस्तावेज को प्रस्तुत करने कहा जिसे वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

जिस पर वन विभाग की टीम ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर पत्थर से भरे ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत जब्त कर सुरक्षित वन आवासीय परिसर मोरगा में रखा गया। ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह कार्रवाई वन कर्मी प्रहलाद सिदार, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, प्रीतम पुराइन एवं सुनील डिक्सेना की मुख्य भूमिका रही।

इसी तरह केंदई रेंज के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-336 में उमेश कुमार गुर्जर नामक व्यक्ति द्वारा जलाऊ लकड़ी ट्रैक्टर में भरकर परिवहन करने की तैयारी किया जा रहा था जिसे मौके पर दबिश देकर ट्रैक्टर व लकड़ी को जब्त किया गया है।